सपाइयों ने मनाई डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी चिंतक एवं विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय फर्रुखाबाद में आयोजित की गई। इस अवसर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया वास्तव में संघर्ष की प्रतिमूर्ति थे, उन्होंने समाज में गरीबों और शोषितों को अपने संघर्ष की लड़ाई लड़कर हक लेना सिखाया। उन्होंने कहा कि लोहिया जी का एक नारा था कि जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करती, इस नारे का हम समाजवादी लोग बेहतर अनुसरण करते हैं। विपक्ष में होने के बावजूद सड़क से लेकर संसद पर संघर्ष कर जनता के हित की बात रखते रहते हैं। पूर्व दर्जा मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा की लोहिया जी हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं और समाजवादी विचारधारा को अगर वास्तव में किसी से सीखना है तो वह थे डॉक्टर राम मनोहर लोहिया थे। पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने समाज में बराबरी के लिए हमेशा आवाज उठाई। पुण्यतिथि पर सभी नेताओं ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता युनूस अंसारी,जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, जहान सिंह लोधी, पुष्पेंद्र यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने विचार व्यक्त किए। अनुराग यादव, नीलम चौहान, रवी यादव, विमल चौहान,निजाम अंसारी, मुजीबुल हसन, चंद्रेश राजपूत, शिवशंकर शर्मा आदि मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि फर्रुखाबाद का नया महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा को बनाया गया है, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने सभी उपस्थित नेताओं के साथ लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राघव दत्त मिश्रा का पार्टी कार्यालय में स्वागत किया।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *