वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कौन होगा ‘इंडिया’ गठबंधन का उम्मीदवार? अटकलें जारी

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पूरी तरह से तैयार होकर पूरी रणनीति के साथ इस चुनाव में लड़ेगा। वहीं इसी बीच यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व को तय करना है कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किस राजनीतिक दल से गठबंधन होगा या नहीं होगा यह भी पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व ही तय करेगा।
वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा वह रायबरेली सीट से मौजूदा सांसद हैं। इसलिए निश्चित तौर पर 2024 में भी वे इसी सीट से चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा के फूलपुर से चुनाव लड़ाए जाने की पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर कहा, यह पार्टी नेतृत्व को तय करना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा कहां से चुनाव लड़ेंगी?
इसके अलावा उन्होंने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की ओर से सपा के चुनाव लड़ने के दावे पर कहा। वह खुद वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अवध जोन के 13 जिलों की संगठनात्मक बैठक में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए। बता दें कि पिछले दो चुनाव से वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े अंतर से चुनाव जीते हैं। इस दौरान कांग्रेस की तरफ से वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय ने भी दोनों बार चुनाव लड़ा था लेकिन वह तीसरे नंबर पर रहे। वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की अंतिम जीत साल 2004 में हुई थी, इस चुनाव में कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा ने बीजेपी के शंकर प्रसाद जयसवाल को हराया था।

Check Also

राहुल गांधी का बडा आरोप : भाजपा की ‘इलेक्शन चोरी’ शाखा बन चुका है निर्वाचन आयोग

‘‘वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम पर एफआईआर से नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष‘‘नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो)।  कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *