डीएमके के महिला अधिकार सम्मेलन में ‘इंडिया’ गठबंधन की महिला नेताओं का पहुंचना जारी

‘‘सोनिया गांधी,प्रियंका गांधी,डिम्पल यादव,महबूबा मुफ्ती आदि शामिल होंगी’’
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन की अध्यक्षता तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन करेंगे। ये सम्मेलन केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रमुख पार्टियों की महिला नेताओं का आमंत्रित किया गया है। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी भी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के साथ इस सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंची हैं,वहीं सपा से सांसद डिंपल यादव भी पहंुची है।
द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन में हाल ही संसद में पास हुए महिलाओं के लिए 33 फीसद आरक्षण को तत्काल लागू करने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। डिंपल यादव के अलावा इस सम्मेलन में देश के तमाम राजनीतिक दलों समेत इंडिया गठबंधन के सभी दलों की महिला नेता शामिल होने जा रही है। इनमें जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं। डीएमके द्वारा आयोजित द्रमुक महिला अधिकार सम्मेलन नंदनम वाईएमसीए मैदान में आयाजित हो रहा है। इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी के चलते यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस सम्मेलन के जरिए एक बार फिर से ‘इंडिया’ गठबंधन की एकजुटता का एहसास कराया जाएगा।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *