फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते दिन परमनगर एंव सलेमपुर दूंदेमई में हुए प्रधानी उपचुनाव को लेकर आज दोपहर तक परिणाम आ गये हैं, जिसमें शमशाबाद ब्लाक के गंगलऊ परमनगर में माया देवी प्रधान बनी हैं। वहीं नवाबगंज ब्लाक के सलेमपुर दुंदेमेई में प्रमोद कुमार प्रधान बने हैं।
आपकों बतादें कि माया देवी ने 583 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी को 223 वोटों से हराया है। वहीं प्रमोद कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी को 116 मतों से हराया है। दोनों प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दोड़ गई और उत्साहित समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
