कन्नौज : गौ शालाओं की सेवा सरकारी काम नही मानवीय दायित्व समझकर करें

डीएम ने निरीक्षण के दौरान गायों को दिया निजी धन से गुड़

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
अस्थायी गौशालाओं में जानवरों को हरे चारे के साथ भूसा सहित उचित मात्रा में दाने आदि को मिश्रित कर पोषकपूर्ण आहार दिया जाए। सर्दी को दृष्टिगत रखते हुए पशुचिकित्साधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर पशुओं को उचित उपचार मुहैया कराते हुए स्वास्थ्य का ध्यान रखें। गौशालाओं में नियमित एवं व्यापक साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। गौवंशों हेतु बोरों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने विभिन्न गौशालाओं का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों व चिकित्सक को दिए। उन्होंने  विकास खण्ड कन्नौज में सहजापुर एवं नेरा में स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया जहां सहजापुर में 89 एवं नेरा में 87 गौवंश सही स्थिति में पाए गए। उन्होंने भूसे की गुणवत्ता एवं पशुओं को दिए जाने वाले हरे चारे के संबंध में जानकारी करने के साथ ही चारे के साथ साथ पशुओं को दिए जाने वाले दाने के संबंध में जानकारी की जिसमें कमी बताए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए तत्काल उन्होंने 10 बोरी दाना उपलब्ध कराया एवं सचिव को निर्देश दिए कि अस्थाई गौशाला में पशुओं की देखभाल अपना दायित्व समझते हुए ही नही बल्कि इंसानियत एवं दयाभाव के दृष्टिगत भी व्यक्तिगत रुचि लेकर करें। उन्होंने शीत लहर के दृष्टिगत टीनशेड व चारों ओर से ढकने की व्यवस्थाएं सही पायीं एवं कुछ पशुओं पर बोरा आदि न देख कड़ी फटकार लगाने पर बताया गया कि पूर्ति विभाग द्वारा अभी तक पत्यआप्त बोरेनाही उपलब्ध कराए गए है, जिसपर उन्होंने मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी को आज ही बोरे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गौशालाओं में साफ सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर केयरटेकर को प्रतिदिन साफ सफाई व्यवस्था दिरूस्त करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने विकास खण्ड उमर्दा के अंतर्गत बेहटा स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया जहां 87 पशुओं का रखरखाव पाया गया। उन्होंने गौशाला में टीन शेड व बोरे की व्यवस्था सही नही पाई जिसपर उन्होंने तत्काल संबंधित सेक्रेटरी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।  उन्होंने विकास खण्ड तालग्राम के ग्राम रोहली में स्थित गौशाला का भी औचक निरीक्षण किया जहां समस्त व्यवस्थाएं तो सही पाई गई परंतु गौवंशों में कमी मिलने पर उनका और सही रूप से ध्यान रखने एवं हरे चारे व भूंसे के साथ ही दाना अनिवार्य रूप से पर्याप्त मात्रा में दिए जाने एवं उसी के साथ ही आलू के पेड़ के पत्ते आदि बिना जड़ के दिये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि पशुओं को चारा इतनी मात्रा में दिया जाए जिससे जानवर के स्वास्थ्य में बढ़ोतरी हो व वह भी स्वस्थ रहें। मौके पर ग्राम निवासी अनिल कुमार सिंह द्वारा पशुओं के पालन पोषण हेतु व्यवस्था कराने के अनुग्रह के संबंध में जानकारी करने पर बताया गया कि उन्होंने गौवंश संबंधित गौशाला से ही सुपुर्द किये गए है, जिसपर उन्होंने तत्काल संबंधित सेक्रेटरी को सुपुर्दगी के संबंध में दस्तावेज तैयार कर आज ही प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मौके पर पशुओं की सेवा भाव से स्वयं गुड मंगवा कर गौशाला में उपस्थित पशुओं को गुड़ खिलाया एवं उन्होंने गौशालाओं में बना जाने वाले अभिलेखों का भी अवलोकन किया जिसमें नियमित रूप से अंकन किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी गौशालाओं में सोलर लाइट की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को दिए।  उन्होंने तालग्राम स्थित किसान सेवा सहायता समिति में खाद्य वितरण का भी मौके पर जायजा लिया जहां खाद्य को खरीदने हेतु पर्याप्त मात्रा में भीड़ एकत्रित पाई गयी। मौके पर बताया गया कि खाद्य वितरण हेतु आधार सभी क्रेताओं के जमा कर लिए जाते है एवं उसी क्रम में बुलाकर खाद्य वितरण किया जाता है। मौके पर कुछ व्यक्तियों की शिकायत की गयी कि प्रत्येक बोरी की शहासं से प्रसितावित डर 266.50 पैसे है पर पल्लेदारी के साथ खाद्य की बारी हेतु 275 रुपये लिए जा रहे है, जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल रूप से पल्लेदारी हेतु कोई पैसा न लेते हुए प्रस्तावित दरों पर ही खाद्य वितरित किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी कन्नौज एवं तालग्राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी/चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित थे।अटैचमेंट क्षेत्र

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *