फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुंबई से कायमगंज आए हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर संदीप बाथम का जोरदार स्वागत हुआ। उसके बाद डायरेक्टर संदीप बाथम उमेश चंद्र बाथम के निवास पर पटवन गली चिलौली पहुंचे। जहां डायरेक्टर को देखने वालों की लाइन लग गई। डायरेक्टर संदीप बाथम इससे पहले भी फिल्म जगत के किरण कुमार के साथ कायमगंज आ चुके हैं। वहीं डायरेक्टर संदीप बाथम द्वारा लमहे प्यार के, माजी की तकदीर, यह दिल इश्क नहीं आदि बहुत सारी फिल्में रिलीज कर चुके हैं। हमारे संवाददाता ने डायरेक्टर संदीप बाथम से पूछा कि जिला फर्रुखाबाद में फिल्म जगत के लिए क्या कोई चेहरा ढूंढा है? तो उन्होंने कहा अगर हमारे भाई उमेश बाथम अगर किसी चेहरे को लाएंगे तो मैं उसको जरूर सिलेक्ट करवाऊंगा। उमेश चंद बाथम के साथ उनकी धर्मपत्नी शशि बाथम ने स्वागत किया। राजेश बाथम, रितिक वर्मा, अमन गौतम, प्रफुल मिश्रा, शिवा कोली, गौरव सक्सेना, रामवीर बाथम, धीरज बाथम, अमित राठौर, रोहित दुबे, गणेश कुमार गौतम, अंकित, आदर्श, हैप्पी शर्मा, हर्षित साथ, राजेश कटिहार आदि लोगों ने मिलकर संदीप बाथम डायरेक्टर साहब का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
Check Also
भाजपा में जिलाध्यक्ष पद के लिए 42 नामाकंन
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा में जिलाध्यक्ष पद के लिए आज 42 नामाकंन किये गये। …