बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जनपद प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह के सम्मान कार्यक्रम में जिले से 1,200 महिलाएं गई हैं। वहां प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में समूह के लिए बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
आज प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम था। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की उन्होंने जनपद से चयनित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह की महिलाओं को सम्मानित भी किया और संवाद भी किया। सोमवार को जिला विकास अधिकारी/प्रभारी उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नरेंद्र देव द्विवेदी के नेतृत्व में जिले के सभी आठ ब्लाक से समूह की 1,200 महिलाओं को 24 बसों से कार्यक्रम में भेजा गया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के 150 मुख्यालय व ब्लाक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी गए हैं। प्रयागराज में हर जिले के अलग-अलग नोडल बनाए गए हैं, जो वहां नेतृत्व करेंगे। रुकने व खाने की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम से समूह का हौसला बढ़ेगा और आजीविका के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा।अटैचमेंट क्षेत्र