‘‘2024 के चुनाव में बीजेपी को मिलेगी करारी हार: प्रमोद तिवारी’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय के बाहर सपा मुखिया अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगा दिया गया है। इस पोस्टर को लेकर सियासत गर्म है, वहीं सपा कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर पर बीजेपी ने भी चुटकी ली है, इसके साथ ही अब कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भी इस पोस्टर को लेकर कहा कि यह एक सामान्य बात है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने नेताओं का विश्वास जीतने और उनके प्रति अपना सम्मान जताने के लिए इस तरह की बयान बाजी करते हैं। कार्यकर्ता अपने नेताओं को राजनीति में सबसे ऊपर की जगह पर देखना चाहता है। इसी भावना के साथ किसी कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताकर पोस्टर लगा दिया होगा। इस पर बहुत गहराई से नहीं सोचना चाहिए, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी तमाम नेताओं को सर्वाेच्च पदों पर देखना चाहते हैं।
वहीं प्रमोद तिवारी ने सपा नेता आजम खान की जेल बदले जाने पर भी नाराजगी जताई है। कांग्रेस सांसद ने कहा आजम खान कतई अपराधी नहीं है तो उनके साथ अपराधियों जैसा सलूक क्यों किया जा रहा है। अगर राजनीति में कोई गलती हो भी गई है तो कानून के मुताबिक ही कार्रवाई होनी चाहिए। आजम खान की जेल बदला जाना और उन्हें एनकाउंटर का डर दिखाना कतई उचित नहीं है। यह सब सियासी बदले के तहत किया जा रहा है और आजम खान को परेशान किया जा रहा है। आजम खान यूपी सरकार में कई बार सीनियर कैबिनेट मिनिस्टर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा साल 2024 के चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा और ‘इंडिया’ गठबंधन बड़ी सफलता हासिल करेगा। ‘इंडिया’ गठबंधन को तकरीबन 60 फीसदी वोट मिलेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी नेताओं का लक्ष्य एक ही है कि किसी तरह से तानाशाही फैलाने वाली सरकार को सत्ता से बेदखल करना है। ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है।