हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की अभूतपूर्व कार्रवाई : 372 पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश

नई दिल्ली । (आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक अभूतपूर्व कार्रवाई करते हुए सोमवार को पुलिस महानिदेशक एस.एस. कपूर से मामलों का तुरंत निपटारा नहीं करने वाले 372 जांच अधिकारियों को निलंबित करने को कहा। विज ने कहा, यह जनहित में आज उठाया गया एक सख्त कदम है।
उन्होंने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा, इस संदर्भ में 11 मई 2023 को अपर मुख्य सचिव (गृह विभाग) से जानकारी मांगी गयी थी। मैंने राज्य में दर्ज प्राथमिकियों के शीघ्र निपटान के लिए कई बार कहा है। पिछले महीने, मैंने आदेश दिया था कि उन सभी जांच अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाए जिन्होंने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित प्राथमिकियों को अंतिम रूप नहीं दिया है या उनका निपटारा नहीं किया है। मामलों की संख्या बहुत अधिक थी, लगभग 3,229 से ऊपर। विज ने कहा कि 372 जांच अधिकारियों ने लंबित मामलों का निपटारा नहीं किया है और उनके द्वारा बताए गए कारण संतोषजनक नहीं हैं।
उन्होंने कहा, वे लोगों को उनकी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटकने पर मजबूर कर रहे हैं। यह बहुत गंभीर मामला है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विज ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा, मैं चाहूंगा कि इन सभी जांच अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाए और उनके मामले एक महीने के भीतर अंतिम निपटान के लिए संबंधित पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) को स्थानांतरित कर दिए जाएं। अन्यथा, उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

कन्नौज : नोडल अधिकारी चर्चित गौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  नामित जनपदीय नोडल अधिकारी चर्चित गौर, ए0सी0ई0ओ0 यूपीसीडा द्वारा जल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *