कन्नौज : 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता अवश्य बने : डीएम

वोटर हेल्प लाइन एप्प के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में मतदाता पंजीकरण कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया एंव भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा 140 करोड़ की आबादी का लोकतान्त्रिक देश हैं l इस देश में बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिया गया है l एक वोट की कीमत समान दी गई है। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश है कि जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है,उन सभी युवाओं का मतदाता कार्ड बनाये जाये। उन्होनें कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास रहता है कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बने, और अपने मन का प्रत्याशी चुने। यह संविधान ने आपको अधिकार दिया है। उन्होनें कहा कि युवा मतदाता अपने आस-पास के उन युवाओं को प्रेरित करे जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है कि वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य शामिल करवा ले l कहा कि सूची में नाम जुडवाने के लिये आसान व्यवस्था दी गयी हैं l लाभार्थी गूगल प्ले स्टोर में जाकर वोटर हेल्प लाइन एप्प को डाउनलोड करके के मतदाता कार्ड हेतु आनलाइन पंजीयन कर सकता हैं। कहा कि मतदाता सूची में पजीकरण कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 4, 5, 25, 26 नवंबर एवं 2,3 दिसंबर 2023 की तिथियों में अपनी मतदाता सूची में अपना नाम संशोधन व नाम को हटाने व जोड़ने का किया जायेगा। आपके आस-पास जो लोग मतदाता सूची में नाम से वंचित है तो उन्हें अपना नाम जोड़वाने के लिये प्रेरित करें। इसके उपरान्त उन्होनें मतदाता पंजीकरण कार्यालय की व्यवस्थायें देखी, और आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि आने वाले आवेदन का परीक्षण कर मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य किया जाये। 

अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अभियान चलाया जाता है, जिसमें नये मतदाता को वोटर लिस्ट में शामिल किया जाता है। कहा कि 1 जनवरी 2024 को जो 18 वर्ष पूर्ण हो रहे है। वह मतदाता सूची में नाम जुडवाकर अपना मतदाता कार्ड बनवा सकते है। 

इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर अविनाश कुमार गौतम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनीत कटियार, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *