कन्नौज : संसदीय एवम सामाजिक सद्भावना समिति ने की दो जिलो के लंबित मामलों की समीक्षा

मेडिकल प्रोटोकॉल नही मिलने पर भड़की समिति, मांगा सीएमओ का स्पष्टीकरण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संसदीय एंव सामाजिक सद्भावना समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश के सभापति आशुतोष सिन्हा एंव अन्य सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जनपद कन्नौज के विभिन्न विभागों के 9 प्रकरणों तथा जनपद फर्रूखाबाद के 4 प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई।

 सभापति ने कहा कि जनपद में विभिन्न सम्प्रदायों/जातियों की बीच सद्भाव उत्पन्न करने हेतु विभिन्न पर्वों के अवसर पर तथा कानून व्यवस्था की संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रत्येक थाना, क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक करायी जाये, तथा निरन्तर फुट पेट्रोलिंग, क्षेत्र भ्रमण, गांव-गांव चैपाल, एंव असमाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधक कार्यवाही की जाये।

 सभापति द्वारा सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करने के संबंध में समीक्षा की, जिसमें निर्देश दिये कि सरकारी कर्मचारियों को समय-समय पर शपथ व संकल्प दिलाया जाये। अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाये। उन्होने कहा कि संज्ञान में आया कि अधिकारी/कर्मचारी 

 जनप्रतिनिधियों का टेलीफोन नही उठाते है, यह कृत्य अपने कार्यों के प्रति घोर लापरवाही है, समिति यह निर्देश देती है कि सभी जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नम्बर जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी कोतवाली/थानाध्यक्ष के मोबाइल में सेव करें। 

 सभापति ने जनपद में विगत 5 वर्षों में अनुसूचित जाति के परिवारों के साथ उत्पीड़न की घटनाओं तथा उन पर की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुये कहा कि लोगों को त्वरित न्याय दिलाने के साथ ही समाज के पीढ़ित व्यक्ति को न्याय दिलाये। इसके लिये गंभीरता से कार्य करें तथा किसी भी परिस्थिति में फर्जी एफआईआर दर्ज न करायी जाये। जो लोग सरकारी अनुदान पाने के लिये फर्जी एफआईआर करा रहे है उन लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही करें। उन्होनें जनपद में अनुसूचित जनजाति के परिवारों को बाल मजदूरी के लिये विवश करने अथवा बंधुआ मजदूरी की विगत 5 वर्षों में हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी की, जिसमें बताया गया कि जनपद में ऐसी कोई घटना 5 वर्षों में नही हुई है। 

 सभापति ने जनपद में विगत 5 वर्षों में महिलाओ के शोषण, उत्पीड़न, दहेज के कारण हुए अत्याचार, हत्यायें तथा बलात्कार की घटनाओं की समीक्षा की, जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि दहेज प्रथा से संबंधित घरेलू हिंसा डी0आई0आर0 रिपोर्ट प्रेषित की जाती है, तथा वन स्टाॅप सेंटर में घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, शोषण आदि से संबंधित प्रकरणों पर काउंसिलिंग अथवा पुलिस चौकी के माध्यम से मार्च 2016 से सितम्बर 2023 तक डी0आई0आर0 की 820 रिपोर्ट प्रेषित की गई । इस प्रकार वन स्टाॅप सेन्टर में कुल 1624 प्रकरणों की काउंसिलिंग कर निस्तारण कराया गया। जिस पर  सभापति ने निर्देश देते हुये कहा कि महिला उत्पीड़न के मामलों में मुकदमें लिखने पर किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होनें महिला एंव बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित आंगनवाडी़ केन्द्रों पर महिलाओं एंव बच्चों को दिये जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता एंव माप की जांच के संबंध में जानकारी करते हुये कहा कि विभाग इस कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये तथा वितरण सही तरीके से कराये जाने के साथ ही पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाये। 

 सभापति ने जनपद में ग्राम समाज/नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा तथा अवैध कब्जेधारियों के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा की जिसमें बताया गया कि जनपद में 229.35 हेक्टेयर नजूल भूमि है नजूल भूमि का कोई आवंटन नही किया गया है। अतः सम्पूर्ण भूमि अतिक्रमण मुक्त है। उन्होनें यह निर्देश दिये कि तहसीलदार/नायब तहसीलदार आदि न्यायालयों में जो भी दाखिल खारिज संबंधित वाद लंबित है उनको जल्द से जल्द नियमानुसार निस्तारण करने की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि राजस्व संहिता की धारा 101 के तहत भूमि बदले की कार्यवाही नही की जा रही है, जिस पर संबंधित उपजिलाधिकारी अपने विवेक पर निर्णय लेते हुये बदले की कार्यवाही करें। 

इसके अतिरिक्त  सभापति ने भरत कुमार सिंह, से0नि0 सहायक अध्यापक के अवकाश के नगदीकरण, इन्द्र विक्रम सिंह, निवासी छिबरामऊ के नाला खुलवाने व सफाई कराने, बृज किशोर निवासी छिबरामऊ के आराजी की पैमाइश कराकर कब्जा दिलाये जाने तथा किरन गुप्ता के पति स्व संजय गुप्ता,  धर्मेन्द्र सिंह, के पिता स्व सामेन्द्र सिंह निवासी सराय प्रयाग,  उमेश चन्द्र दीक्षित पंत्र स्व रामवीर दीक्षित निवासी मतौली, अनुज कुमार पुत्र स्व0  रमेश चन्द्र के विरासत शस्त्र लाईसेंस के संबंध में, जितेन्द्र पुत्र भारत पाल सिंह निवासी तिर्वा के आम रास्ता जबरन बंद किये जाने के संबंध में, तथा राजा दिग्विजय नारायण सिंह आनन्द भवन निवासी तिर्वा खास के निजी भवन के आधे भाग में तिर्वा पुलिस चौकी भवन कार्यरत है, जिसको खाली कराये जाने के संबंध में समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी प्रकरणों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये। हमारा उद्देश्य आम जनता की मदद करना है। जो भी प्रकरण लंबित है उसके लिये कौन दोषी है, उनको चिन्हित कर कार्यवाही करते हुये समिति को अवगत कराये। बैठक में  सभापति द्वारा जनपद दौरे के दौरान मेडिकल प्रोटोकाॅल न मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्पष्टीकरण लेते हुये समिति को अवगत करायें। 

बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा  सभापति एंव सदस्यगण लोगों को आश्वासन दिया गया कि जनपद में जो भी कार्यवाहियां लंबित है उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित कराते हुये समिति को अवगत कराया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा सभापति एंव  सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया गया तथा उपहार स्वरूप इत्र भेंट किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य विकास अधिकारी फर्रुखाबाद, कन्नौज, डिप्टी कलेक्टर प्रोटोकाॅल आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *