बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर,कन्नौज में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिताओं की समापन बेला में आज महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.डॉ. शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में समाजशास्त्र विभाग, डॉ.सोनू पुरी (प्र.समाजशास्त्र) द्वारा घर में सुख,समृद्धि और खुशियों का प्रतीक तथा नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने वाला वंदनवार की उपयोगिता के दृष्टिगत, वंदनवार प्रतियोगिता का आयोजन कराकर समापन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं अपनी दक्षता, कलात्मकता और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल में रीतू सिंह (प्र.अंग्रेज़ी) एवं शैलेन्द्र कुमार (प्र. हिन्दी) द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर सौम्या कुशवाहा (बी.ए. तृतीय वर्ष) ने प्रथम, नौशीन बी एवं स्नेहा (बी.ए.तृतीय वर्ष) ने द्वितीय तथा प्रीती (बी.ए.प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं के कौशल की अत्यंत सराहना की गई एवं लगन,उत्साह और अनुशासनपूर्वक जीवन में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित कर सभी प्रतिभागियों को शुभाशीर्वाद प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर सुनील कुमार (प्र.शिक्षाशास्त्र) सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।