बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जले हुये गांव के भू-अभिलेख बनाने एवं सर्वेक्षण एवं अभिलेखीय प्रक्रिया के संबंध में बैठक संपन्न हुई|
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लगभग 29 वर्ष से गाँवो के सर्वेक्षण एवं अभिलेख प्रक्रिया का सर्वे चल रहा है, गांव का सर्वे तेज गति के साथ किया जाए। लोग कई वर्षों से परेशान हैं उनकी परेशानी को दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें और सर्वे की प्रक्रिया को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण किया जाये। इस कार्य को मजाक न बनाएं। रात-दिन लगकर कार्य को पूर्ण करें, किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि सर्वे की प्रक्रिया महाबलीपुर, गदनपुर बड्डू, तारपुर नौकास्त, मिश्रीपुर, जलालपुर अमरा आदि ग्राम में सर्वे का कार्य चल रहा है जल्द सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने बताया कि सर्व का कार्य पूर्ण होने पर बटवारा, मेडबंदी ,ऋण आदि की समस्याओं से किसानों को समाधान मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव, प्रभाव और लालच में नहीं आना है, रिकॉर्ड बिल्कुल साफ सुथरा होना चाहिए| लोगो का विश्वास बढे ऐसा कार्य करना होगा|
उन्होंने कहा कि 35 जले हुए ग्रामों में से अकबरपुर, उस्मानपुर, सरदामई, गढ़िया पाह, बरुआ सबलपुर, हाथिन, हरिबल्लभपुर के अभिलेख बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है l चको का मौके के अनुसार भू चित्र पर चक्र निर्माण कार्य तीब्र गति के साथ किया जाए। करनौली ग्राम के अभिलेख तैयार करने में जो कार्य शेष बचा है उसे भी यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए| उन्होने कहा कि दृण संकल्प बनाकर कार्य करने से बड़ा से बड़ा कार्य छोटा हो जाता है| जिस प्रकार पूर्व जो दो गांवो के अभिलेख तैयार किये गये है, उसी के आधार पर आगे भी कार्य किया जाये। जिन ग्रामों में सर्वे कार्य पूरा नहीं हुआ है, उसमें तेजी लाकर कार्य पूर्ण किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी सहित चकबन्दी सर्वे से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।