कन्नौज : विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को मिलेगा योजना का लाभ : डीएम

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में 15 नवंबर से 26 जनवरी तक चलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन हेतु समस्त विभाग के अधिकारी 26 दिसंबर तक के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ले l इसके साथी 20 नवंबर से कार्यक्रम का संचालन करना प्रारंभ कर दे l कहा कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर निकाय में  सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा l इस कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार हेतु 4 वनों को प्रचार वाहन के रूप में लगाया जाएगा l आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सूची बनाई जाएगी तथा उन्हें लाभान्वित किया जाएगा l कहा कि जिन ग्राम पंचायत मे कार्यक्रम होना है एक दिन पूर्व डुग्गी बजवाकर मुनादी कराए। ग्राम पंचायत स्तर पर 1 दिन में 8 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l इसी प्रकार नगर निकायों में भी आयोजन किया जाएगा l

 कार्यक्रम के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा l आयोजित कार्यक्रम में प्रधान, बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख, विधायक,सांसद  आदि को आमंत्रित किया जाएगा l नगर निकाय भी आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करेगा l जिलाधिकारी ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत समस्त पात्र लाभार्थियों को योजना लाभ मिलना चाहिए l कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए l समस्त विभागीय अधिकारी  इस कार्यक्रम को गंभीरता से लें l

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे l

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *