फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) स्व0 चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर आज जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्ष्ता में आफीसर्स क्लब फतेहगढ़ में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किसान सम्मान दिवस का शुभारंभ किया। जिसके उपरांत डीएम ने किसान सम्मान दिवस पर कृषि संबंधित विभागों द्वारा लगाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन किया एवं जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित किसान सम्मान दिवस में आज जनपद स्तर पर 32 एवं विकास खंड स्तर पर 35 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जा रहा है सभी सम्मानित प्रगतिशील किसानों को शुभकामनाएं और बधाई। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के अभूतपूर्व विकास के लिए स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी को आज भी याद किया जाता है। उनका कहना था कि किसानों की खुशियों के बिना विकास अधूरा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …