राहुल गांधी को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस,बोले खडगे : हम सामना करेंगे

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार (23 नवंबऱ) को पार्टी नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग से नोटिस मिलने पर कहा कि हम तैयार हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी हमला किया।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राहुल गांधी मिले नोटिस का हम सामना करेंगे। नोटिस को देखेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी तुष्टिकरण कर रही है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पनौती मोदी और जेबकतरे वाली टिप्पणी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आयोग ने राहुल गांधी से शनिवार (25 नवंबर) की शाम तक नोटिस पर जवाब देने को कहा है। उन्होंने विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद ये टिप्पणी की थी। स्टेडियम में पीएम मोदी भी मैच के दौरान मौजूद थे।
राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, पीएम का मतलब पनौती मोदी है। मोदी कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया। इसको लेकर ही बीजेपी ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग से बुधवार को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

बीजेपी नेता राधा मोहन दास अग्रवाल और ओम पाठक सहित प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। आयोग के सौंपे ज्ञापन में पार्टी ने कहा था कि राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई हो क्योंकि उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है।

Check Also

पहलगाम हमले के गुनहगारों को मिलेगा करारा जवाब, जल्द ही नतीजे दिखेंगे : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *