नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा बीच में ही रोक दी और दिल्ली वापस आ गए। वे सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल होने वाले हैं। आतंकी हमले के बाद दिल्ली से लेकर कश्मीर तक बैठकों का दौरा जारी है। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तमाम नेता अपने कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं। पीएम मोदी भी सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा बीत में खत्म कर दिल्ली वापस लौट आए हैं। नेता प्रतिपक्ष आज होने वाली सीडब्लूसी की बैठक में वह शामिल होंगे। राहुल के भारत वापस लौटने की जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दी। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा बीच में ही छोड़ दी है।
रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और कल सुबह 10ः30 बजे नई दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक में व्यक्तिगत रूप से शामिल होंगे। कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए गुरुवार को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है।
सर्व दलीय बैठक में होगी आगे की रणनीति पर चर्चा
राहुल गांधी के भारत वापस लौटने को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार 24 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुला सकती है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों को पहलगाम आतंकवादी घटना की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बैठक में हमले के बाद की स्थिति, सुरक्षा उपायों और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें तमाम दलों के नेता शामिल होंगे।
भारत ने शुरू किया एक्शन
दिल्ली से लेकर कश्मीर तक बैठकों का दौरा जारी है। भारत ने तीनों सेनाओं को अलर्ट पर रखा है। बुधवार को पीएम आवास में करीब ढाई घंटे तक चली सीसीएस की बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। सिंधु जल समझौते को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी नागरिकों की भारत यात्रा पर रोक लगा दी गई है।
