फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामआसरे विश्वकर्मा ने सेंट्रल जेल में निरुद्ध पूर्व सांसद एंव विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में भारत का संविधान खतरे में है।
उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि रमाकांत यादव पूर्व सांसद होने के साथ-साथ वर्तमान में समाजवादी पार्टी के विधायक भी हैं और जिस प्रोटोकॉल के तहत उनको सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह सुविधाएं यूपी सरकार उनको जेल में मुहैया नहीं करवा रही है। यह सरकार विपक्ष को जानबूझकर सता रही है और अत्याचार कर रही है। उन पर झूठे मुकदमें लगाकर जेल भेजा गया है। इस सरकार के रहते देश का लोकतत्र और संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा कि हम 2024 की लड़ाई राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लड़ रहे हैं और भाजपा को लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यालय भी गए,जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जीत का मंत्र दिया।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव, महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविलास राजपूत,यादव महासभा के जिलाध्यक्ष हरिओम यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …