वृद्धाश्रम के संवासी यदि नशा करते पकड़े गए तो निकाल दिए जाएंगे : लवली

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के तत्वाधान में आज वृद्धाश्रम राजघाट रोड पुलिस लाईन में वृद्धजनों को विधिक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव लवली जायसवाल द्वारा वृद्धजनो से उनके खानपान, एवं स्वस्थ्य चिकित्सा के संबंध में जानकारी ली गयी तथा उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु समाज कल्याण अधिकारी एवं वृद्धाश्रम के प्रबन्धक को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान आंगन के एरिया में बहुत से पान मसाला के पाउच एवं जली बीडी पडी पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि संस्था में निवासित वृद्धजनों द्वारा अत्यधिक मात्रा में पान मसाला एवं बीडी तम्बाकू का सेवन किया जाता है इस सम्बन्ध में समस्त वृद्धजनों को संस्था में किसी भी प्रकार का नशा न करने की सख्त हिदायत दी गयी और यह भी कहा गया कि यदि कोई भी वृद्ध संस्था में किसी भी प्रकार का नशा करता पाया गया तो उसे संस्था से निकालने की प्रकिया आरंभ कर दी जायेगी, तथा साथ ही साथ वृद्धाश्रम में साफ सफाई एवं डेंगू जैसी घातक बीमारी के चलते प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि नगर पालिका से पत्राचार कर फोगिंग कराये। निरीक्षण के पश्चात वृद्धजनों के भरणपोषण एवं उनके विधिक अधिकार के सम्बन्ध में भी विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण रख रखाव तथा कल्याण अधिनियम 2007 के कल्याणकारी प्रावधानों के विषय में विस्तार से बताया गया। वृद्धजनों को नशा उन्मूलन हेतु भी प्रारित किया गया, ऐसे वृद्धजनों की भी जानकारी प्राप्त की गयी जिनके किसी भी प्रकार के मुकदमें लंबे समय से न्यायालय में लंबित है और उनका शीघ्र निस्तारण नही हो पा रहा है जिससे संबंधित न्यायालायों से आवश्यक पत्राचार कर वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजनों के वादो को शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जा सके। साथ ही साथ यह वृद्धा आश्रम में उपस्थित वृद्धजनों पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा बताया गया कि आगामी दिनांक 09 दिसम्बर को साल की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन तहसील से लेकर सर्वोच्च न्यायालय स्तर तक के किसी भी न्यायालय या विभागीय मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने के लिये आवेदन पत्र देकर वादकारी अंतिम आदेश और निर्णय प्राप्त कर हमेशा के लिये लंबित मामलों से छुटकारा पा सकते है। 

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *