लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने जैसे ही अनुपूरक बजट में रामोत्सव के लिए 100 करोड़ के बजट की व्यवस्था का ऐलान किया तो सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अयोध्या को दिए गए इस विशेष बजट पर सीएम योगी सहित बीजेपी विधायकों का उत्साह देखते बन रहा था। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत यूपी सरकार एक उत्सव मनाने की तैयारी में है। लंबे संघर्ष के बाद बन रहे राम मंदिर का उत्सव भाजपा मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
आज सदन में भाजपा विधायकों की अयोध्या के बजट पर खुशी देखकर ये तय हो गया कि बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की वैतरणी भगवान राम के सहारे पार करने के मूड में है। आज आए अनुपूरक बजट में रामोत्सव के बजट के अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान को सरकार ने 5 करोड़ रूपये दिए हैं और इसके विस्तार के लिए अलग से 20 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
अनुपूरक बजट को राममय बनाने के पीछे एक उद्देश्य अयोध्या की अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करना भी है। अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी ब्रांडिंग करने के लिए योगी सरकार बड़े स्तर पर रामोत्सव कार्यक्रम करवाने वाली है। उत्तर प्रदेश के सभी गांव में मठ मंदिरों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण करने के लिए रामोत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है। सभी गांव के लोग अपने आप को इस कार्यक्रम से जोड़ सके और इस कार्यक्रम को देखकर सुखद अनुभूत कर सकें यह सरकार की मंशा है।
फिलहाल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सरकार ने 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। बजट में 7421 करोड़ की नई योजनाओं की व्यवस्था की गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में मौजूद रहे। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिए लगातार काम कर रही है। अनुपूरक बजट प्रदेश में विकास की गति को और रफ्तार देगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …