डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दावा : जातिगत जनगणना करायेगी केन्द्र सरकार

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना कराने को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार जातिगत जनगणना करायेगी। हम वरिष्ठ नेता इसके पक्ष में हैं। बीजेपी जाति जनगणना के खिलाफ नहीं है। जाति जनगणना की बात करने वाले सपा, बसपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों ने सत्ता में रहते हुए कभी भी पिछड़े वर्ग के साथ कोई न्याय नहीं किया। उन्होंने कभी उन्हें उनका हक, अधिकार नहीं दिया। बीजेपी ने हमेशा सबका साथ दिया है और सबका साथ, सबका विकास किया है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव, 2017 के विधानसभा चुनाव, 2019 के लोकसभा चुनाव, 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की और 2024 में भी हम सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे, क्योंकि बीजेपी जाति जनगणना को सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं बनाती है।
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास का मतलब है कि जिस समाज में हम किसी गरीब की जाति नहीं देखते हैं, जो इस राज्य में, इस देश में रहता है- उसे पूरा लाभ मिलना चाहिए। हम इसी एजेंडे पर काम करते हैं और लोकतांत्रिक देश में जनता की अदालत से बड़ी कोई अदालत नहीं है। उस अदालत का फैसला बीजेपी के पक्ष में है। वे चुनावी बयानबाजी कर रहे हैं, इसका कोई असर नहीं होगा। जनता ने ऐसी मानसिकता वाले लोगों को खारिज कर दिया है।

Check Also

सरकारी जमीन पर किए अतिक्रमण हटवाने की संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत

फर्रुखाबाद।।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस मे भोलेपुर निवासी संदीप सिंह ने दिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *