पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए : विवेक यादव
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड याकूतगंज स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल कूद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं ने अपने हाउस वाइस प्रतिभाग कर सर्दी के मौसम में खूब पसीना बहाया। सब जूनियर, जूनियर और सीनियर कैटेगरी में विभिन्न खेलों जैसे क्रैक्स ईटिंग रेस, टॉय कलेक्शन रेस,वाशरमैन रेस, गेट रेडी रेस, हर्डल रेस में प्लेग्रूप के छात्राओं ने भाग लिया। 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, होल्ड द बलून, सेक रेस,लेमन स्पून रेस, फ्रॉग रेस, शूज लेस रेस,रिले रेस, फ्रॉग रेस, सेक रेस, ब्लो एंड टाई द बलून, शू लेस रेस, फिल द कप, टग ऑफ वार, खो खो, पिरामिड फॉर्मेशन जैसे 42 खेलों में जूनियर एवं सीनियर कक्षा के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव ने कहा पढ़ाई के साथ साथ छात्रों को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए जिससे छात्र छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास भी हो सके। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों की सराहना की। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम अनमोल क्रैक्स ईटिंग रेस, आदित्य टॉय कलेक्शन रेस, अंकुर वॉशरमैन रेस और गेट रेडी रेस, आशु हर्डल रेस,अरसलन 50 मीटर रेस , अंशुल 100 मीटर रेस, बृजेश और विराज होल्ड द बैलून रेस, शिव एवं आयुष लेमन स्पून रेस, सूर्यांश अंकित एवं कामरान शू लेस रेस , बालिकाओं में प्रथम आने वाली छात्राएं राधिका,जानवी,आकांक्षा यादव, दीपांशी, कंचन, मानवी पाल, प्रांशी ,आराध्या एवं कंचन,शगुन भदोरिया,अंजलि प्रथम रहे। सीनियर कैटेगरी में बैलून रेस प्रतियोगिता में कामरान एवं हर्ष प्रथम एवं दिव्या व आकांक्षा प्रथम रहे। रिले रेस में अमन व अतुल एवं अनामिका व निशा प्रथम रहे।जीतने वाले सभी छात्रों को चेयरमैन विवेक यादव ने मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया। विद्यालय चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने कहा विद्यालय में शिक्षा देने के साथ-साथ बच्चों का शारीरिक विकास करना भी जरूरी है, जब छात्र-छात्राएं खेलो के माध्यम से प्रतिभाग करते हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे व ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहा।