‘‘‘ईवीएम पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने सबसे पहले उठाए थे सवाल’’’
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तीन राज्यों में भाजपा की बम्पर जीत के बाद अब विपक्षी दलों ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है। ताजा घटनाक्रम में बसपा सांसद दानिश अली ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर बडा दावा किया है।
उन्होंने कहा, ईवीएम पर सवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने सबसे पहले उठाया था। हमारा ईवीएम का विरोध जारी रहेगा। बसपा सांसद ने कहा कि ईवीएम से चुनाव नहीं होना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए।
दानिश अली ने कहा कि ईवीएम पर सवाल आज से नहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने सबसे पहले उठाया था। बीजेपी का राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ईवीएम का मुद्दा उठाया था। जिस दिन मैं चुनाव जीतकर आया था, उस दिन भी मैंने कहा था कि हमारा ईवीएम के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास इस पर से उठ गया है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों ने यह खत्म कर दिया है।