बसपा सांसद दानिश अली की बडी मांग : ईवीएम से चुनाव न करवाकर बैलेट पेपर से हो चुनाव

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तीन राज्यों में भाजपा की बम्पर जीत के बाद अब विपक्षी दलों ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना शुरू कर दिया है। ताजा घटनाक्रम में बसपा सांसद दानिश अली ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर बडा दावा किया है।
उन्होंने कहा, ईवीएम पर सवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने सबसे पहले उठाया था। हमारा ईवीएम का विरोध जारी रहेगा। बसपा सांसद ने कहा कि ईवीएम से चुनाव नहीं होना चाहिए, बैलेट पेपर से चुनाव होना चाहिए।
दानिश अली ने कहा कि ईवीएम पर सवाल आज से नहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जी ने सबसे पहले उठाया था। बीजेपी का राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ईवीएम का मुद्दा उठाया था। जिस दिन मैं चुनाव जीतकर आया था, उस दिन भी मैंने कहा था कि हमारा ईवीएम के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास इस पर से उठ गया है। दुनिया के बड़े-बड़े देशों ने यह खत्म कर दिया है।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *