लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए कहा, मैंने आप सभी से कहा है और फिर कहता हूं कि जो रिजल्ट आए हैं इससे आने वाले वक्त में ‘इंडिया’ गठबंधन और मजबूत होगा। देश की जनता बीजेपी को हटाना चाहती है। अगर यही मानक हम मान लें कि लोग परिवर्तन चाहते थे, जिन प्रदेशों में सरकार बदली है। हालांकि मध्य प्रदेश की परिस्थिति दूसरी रही।
सपा प्रमुख ने कहा, मध्य प्रदेश में दूसरे तरह का गठबंधन होता तो परिणाम दूसरा भी हो सकता था। लेकिन जो परिणाम दूसरे प्रदेशों से आए हैं जहां जनता परिवर्तन चाहती है। ये बीजेपी के लिए चिंता का विषय होना चाहिए कि जो सरकार में हैं उससे जनता नाराज है। जनता ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है तो आने वाले समय में भी परिवर्तन का वोट पड़ेगा, ये बीजेपी के लिए चिंता का सवाल है।
उन्होंने कहा, आने वाले समय में 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम दूसरे होंगे। इसके लिए बहुत तैयारी करनी पड़ेगी। भाजपा जैसी पार्टी से मुकाबला करने के लिए बहुत ही अनुशासन में रहकर उसी की रणनीति से उसी को मात देना है। भाजपा बहुमत कैसे पाती है विश्लेषण करना होगा। हम लोग निराश नहीं है, वैसे तो बहुतों की उम्मीद टूटी हैं, पर लड़ाई लम्बी है। राजनीति में लोकतंत्र में इस तरह के परिणाम आते है। ऐसे परिणामों को कोई भी राजनीतिक दल स्वीकार करेगा।
