’नयी दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर में शादी का प्रोग्राम और नीतीश कुमार की तबियत खराब होने के चलते राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ अलांयस की बैठक 17 दिसंबर को होगी। पहले यह बैठक बुधवार (6 दिसंबर) को होनी थी। इस बैठक को कांग्रेस ने बुलाया था।
इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित कई नेताओं ने शामिल होने की सहमति नहीं दी थी, जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था। वहीं, नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है। वहीं, अगर बात करें ममता बनर्जी की तो उनके घर में शादी का कार्यक्रम है। इसके अलावा अखिलेश यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे थे।
Check Also
परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …