नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दिल्ली के सभी स्कूलों में इस बार की सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 2024 से शुरू होंगी। इस बार 6 जनवरी तक ही दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया है। ऐसे में इस बार सर्दियों की छुट्टियां पिछले सालों की तुलना में कम हैं। दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को विंटर वेकेशन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
इससे पहले नवंबर महीने में प्रदूषण के चलते विंटर वेकेशन की छुट्टियों के कुछ दिन पहले ही इस्तेमाल हो चुके हैं। प्रदूषण के चलते 9 नवंबर से 18 नवंबर तक दिल्ली में स्कूल बंद किए गए थे और इसको विंटर वेकेशन में एडजस्ट करने का आदेश दिया गया था। कुल मिलाकर अब दिल्ली के सभी स्कूल 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे।
