विधिक साक्षरता सचिव ने किया कारागार का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, लवली जयसवाल अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज जिला कारागार का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया गया। निरीक्षण  के दौरान सचिव श्रीमती जासयवाल द्वारा लीगल एड प्राप्त करने वाले विचाराधीन बंदियों के रजिस्टर लीगल एड क्लीनिक के रजिस्टर एवं लीगल एण्ड क्लीनिक में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक को जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को विधिक सहायता प्रदान किये जाने के हेतु दिशा निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा जिला कारागार में बैरकों, तथा महिला बंदियों हेतु प्रशिक्षण केन्द्र में निरंतर स्वच्छता बनाये रखने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियों को निरंतर मीनू के अनुसार ही भोजन बनाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण दौरान सचिव द्वारा प्रत्येक बैरक में जाकर प्रत्येक बंदी से मुलाकात कर उनके मामलों की पैरवी हेतु अधिवक्ता ओने अथवा न होने की जानकारी दी गयी तथा सभी बंदियों को बताया गया कि प्रत्येक वो बंदी जिसका कोई पैरोकार नहीं है, जो जमानत उपरान्त अपने जमानतदार दाखिल नहीं कर पा रहा है, जो बंदी कारित अपराध की अधिकतम सजा की आधी के ज्यादा कारागार में व्यतीत कर चुका है, उसकी रिहायी हेतु मदद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क की जायेगी, जेल विजिटर अधिवक्ता मो० सैफ एवं जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे सभी बंदियों की पहचान कर उनकी सूची मय प्रार्थना पत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु जेलर / अधीक्षक के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज के कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक / जेलर, डिप्टी जेलर व बंदीरक्षक तथा कार्यालय लिपिक बसन्त राम मौजूद रहे।  निरीक्षण के उपरान्त सचिव द्वारा एफ०एम० रेडियों कन्नौज के प्रोग्राम कन्नौज जनवासियों से लोक अदालत दिनांक 09.12.2023 में प्रतिभाग कर अपने विवादों का सरल समाधान कराने का स्वर्णिक अवसर का लाभ उठाने की अपील की गयी।

Check Also

मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *