फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने समर्थकों के साथ राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
सपा महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विश्व में सर्वाधिक विकसित देश अपने – अपने यहां ईवीएम पर नहीं बल्कि बैलेट पेपर से चुनाव कराते है। चंूकि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और भारत मंें इस समय केन्द्र में चुने हुए राजनैतिक दल के अलावा जितने भी समाजवादी पार्टी सहित अन्य राजनैतिक दल हैं ये भी भारत में वैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए प्रयासरत हैं। जिससे यह सिद्ध होता है कि बैलेट पेपर पर चुनाव कराने के लिए भारत का अत्यधिक जनादेश अपनी स्वीकृति देता है। लोकतन्त्र की रक्षा हेतु देश में बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाए। इस मौके पर रजत क्रांतिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …