नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के मसले पर सियासत भी जमकर हो रही है। एक तरफ कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर संसद में हंगामा मचा रहे हैं। वहीं, अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद की सुरक्षा भंग करने वाले आरोपियों के पक्ष में खड़े होने जैसा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग संसद में कूद गए। वहीं, कांग्रेस के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने भी ताजा बयान दिया है। वेणुगोपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस इसे आतंकी हमला बता रही है। दिल्ली पुलिस गृहमंत्री के तहत आती है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम इस मामले पर सियासत नहीं कर रहे हैं। हम इसे आतंकी घटना नहीं कह रहे हैं। हम कह रहे हैं कि सरकार की तरफ से सुरक्षा में घोर लापरवाही की गई है।
नीलम, अमोल शिंदे, मनोरंजन डी और सागर शर्मा को संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिर मास्टरमाइंड ललित झा को भी गिरफ्तार किया गया। नीलम और अमोल ने 13 दिसंबर को संसद के बाहर नारेबाजी की थी और फिर सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा में कूदे थे। इन चारों ने ही बाहर और सदन के भीतर स्मोक स्टिक जलाए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग कई स्मोक स्टिक लेकर आए थे। सभी स्मोक स्टिक चीन में बने बताए जा रहे हैं।
Check Also
महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी : हिंसा में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज परभणी …