नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सांसद एंव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पहली बार संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला और कहा कि इसके पीछे बेरोजगारी और महंगाई मुख्य कारण है।
कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की और कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी का कारण सरकार की नीतियां हैं।
राहुल गांधी ने कहा, श्श्देश में बेरोजगारी एक बड़ा कारण है। वहीं, मोदी सरकार की नीतियों के कारण युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। सुरक्षा उल्लंघन हुआ है और इसके पीछे मुख्य कारण बेरोजगारी और मुद्रास्फीति है।श्श्
बता दें कि 13 दिसंबर को दो युवक लोकसभा में घुस आए और दर्शक दीर्घा से कूदकर पीले धुएं वाली गैस का छिड़काव कर दिया। अब तक दिल्ली पुलिस ने मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
Check Also
विण्टर वेकेशन : 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी सरकारी स्कूल : दिल्ली सरकार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) दिल्ली सरकार ने 2025 की शुरुआत में सर्दियों की छुट्टियों का …