फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान को सफल बनाते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार एंव आशीष कुमार वर्मा ने अभियान चलाकर 3 दुकानों के नमूने भरे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा भरे गये नमूनों में जटवारा रोड कायमगंज स्थित संतोषी कौशल के प्रतिष्ठान गोल्डी बेकरी से केक का एक नमूना लिया,सिटी सेंटर कायमगंज स्थित अजय राठौर के प्रतिष्ठान पाइनऐपल केक का एक नूमूना भरा गया। रेलवे रोड कायमगंज स्थित गगन राठौर के खाद्य्य प्रतिष्ठान से केक का एक नूमना भरा। इसके अतिरिक्त गगन राठौर प्रतिष्ठान में अंत्यधिक गंदगी मिलने पर गगन राठौर पर विधिक कार्यवाही कर नोटिस जारी किया गया।
Check Also
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में किया भारत रत्न नानाजी देशमुख पार्क का शिलान्यास
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस नगर कॉलोनी में नगर निगम …