लोकसभा चुनाव 2024 : मायावती के भतीजे आकाश आनंद यूपी की बिजनौर सीट से लडेंगे चुनाव!

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 में बहुजन समाज पार्टी भी अलग-अलग सीटों पर अपनी रणनीति बनाने में लग गई है। पिछले दिनों ही बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाए गए आकाश आनंद के लिए पार्टी नेतृत्व सीटों की तलाश में लग गई है। पार्टी का मानना है कि बड़े चेहरों को लड़ाकर पार्टी अपने कैडर में एक मैसेज देना चाहती है।
बसपा में इस वक्त नए प्रयोग करने पर विचार किया जा रहा है। बसपा के सूत्रों की माने तो पार्टी बड़े चेहरों को अलग-अलग सीटों पर लड़ाने की तैयारी में है। इसमें सबसे पहले मंथन बिजनौर सीट को लेकर चल रहा है, जहां 1989 में पहली बार मायावती चुनाव लड़कर लोकसभा में पहुंची थी। इसी सीट पर इस बार बसपा आकाश आनंद को लड़ाने का मन बना रही है। समीकरण के मुताबिक सीट पर दलित और मुस्लिम वोटर बहुतायत में है, जिसके सहारे बसपा को यहां जीत की उम्मीद है।
बसपा पिछले लंबे समय तक अपने मजबूत गढ़ रहे अंबेडकर नगर में भी उपयुक्त व्यक्ति को लड़ाना चाहती है। इस सीट पर पुराने मजबूत बसपाई अब भले पार्टी छोड़कर जा चुके हैं लेकिन बसपा को लगता है कि इस सीट पर वह जीत इस बार फिर से दर्ज कर सकती है। वहीं कानपुर या अकबरपुर सीट पर पार्टी के ब्राह्मण चेहरे सतीश चंद्र मिश्र को लड़ाने पर भी पार्टी का मंथन है। पार्टी अपने प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के लिए भी अवध से लेकर पूर्वांचल तक की किसी सीट पर मंथन कर रही है, हालांकि बसपा सुप्रीमो मायावती के चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। पार्टी सूत्रों का कहना है इस पर अंतिम मोहर मायावती खुद लगाएंगी।
बसपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के बाद लोकसभा में 10 सीटें जीती थी लेकिन इस बार बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बसपा नेताओं को लगता है कि अपने बड़े नेताओं को लड़ा कर छोटे कार्यकर्ताओं में एक जोश भरने का काम किया जाएगा। यूपी में लंबे समय से बसपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है। 2007 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद 2012 में बहुजन समाज पार्टी की सीटें कम हुई, तो वहीं 2014 में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा चुनाव में शून्य सीटों के साथ समझौता करना पड़ा। साल 2019 में 10 सीटें जीतकर पार्टी का मनोबल बढ़ा पर वहीं 2022 में फिर से एक विधायक के साथ पार्टी समझौता कर रही है। इसी कड़ी में पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बड़े नेताओं को भी फील्ड में उतार कर उनके अंदर जोश भर के उनको अलग-अलग सीटों से लड़ाएगी।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *