लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं को सलाह भी दी। राकेश टिकैत यूपी के फतेहपुर में भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पटेल के तेरहवीं संस्कर में शामिल होने पहुंचे थे।
इस दौरान जब उनसे किसानों के समस्या को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का 30 साल का प्लान है कि 2047 या 2050 तक किसान की फसल न बिके, बिजली का बिल मंहगा हो जिससे किसान कर्जदार हो जाये और अपनी जमीन बड़े घराने के लोगों को बेंच दे। कृषि बिल के विरोध में चले धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस न लेने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि उस समय केंद्र सरकार ने कहा था कि मुकदमा वापस लिया जायेगा और कुछ राज्यों के किसानों का मुकदमा वापस हुआ, लेकिन यूपी के किसानों का मुकदमा वापस नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि किसानों की फसल कम एमएसपी रेट पर बिक रही है। सम्मान निधि के तहत एक किसान को साल में 6 हजार रुपये दे रहे हैं। वह अब छोटे किसानों को दिया जायेगा और बड़े किसानों को अपात्र बताकर को नहीं दे रहे हैं। अपने पैसे का प्रचार कर रहे हैं और किसानों की फसल कम रेट में बिक रही है उसका कोई जिक्र नहीं है। क्योंकि बीजेपी सरकार के पास प्रचार तंत्र है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘इंडिया’ गठबंधन का पीएम चेहरा बनाने के प्रस्ताव पर टिकैत ने कहा कि सारे विपक्षी दल अब तो मिलकर अपनी-अपनी जान बचा लें। पीएम किसको बनाना है, क्या करना है, कैसे करना है उसके पहले एक होकर चुनाव लड़ें। क्योंकि जिस तरह से सभी पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी उससे एक दूसरे का नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी इन्हें आपस में लड़वाने का काम करेगी। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र तो अब बचा नहीं है। जो चुनाव लड़ने वाली पार्टी है व डर गई है और डर के सरकार में शामिल हो जायेगी तो देश का बुरा हाल होगा। सब लोग दबाव में काम कर रहे हैं।
Check Also
परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …