बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी ने बताया है कि जनपद में वर्ष 2023-2024 का द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। आज सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अर्न्तगत स्कूल वाहन चालकों/परिचालकों का सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण के कैम्प शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानीमऊ में किया गया।
उक्त कैम्प में मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा नामित विशेषज्ञ डा० अमित, एवं डा० अर्जुन सिंह द्वारा 35 स्कूल के चालाकों, आटो/टैम्पो टैक्सी के चालकों एवं चालकों/परिचालकों का सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानीमऊ के डा० डा० अमित ने स्कूल वाहन चालकों को निःशुल्क मल्टीविटामिन और कैल्शिमय की टेबलेट वितरित किए साथ ही जिन चालकों की आँखों की रोशनी कम पाई उन्हें चश्मा पहनने की सलाह की दी गई और निःशुल्क आई ड्राप भी वितरित किए गए।