फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हरिनन्दन यादव के हत्यारे को थाना कंपिल पुलिस ने दबोच लिया है यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
श्री एएसपी ने बताया कि थाना कंपिल पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के अलियापुर निवासी धनपाल पुत्र राम सिंह थाने में तहरीर दी थी कि मेरा पुत्र हरिनन्दन उर्फ बाबा रात्रि में नन्दराम के गेंहू की भराई करने गया था। जो वापस नहीं आया। करीबन 9 बजे हरिनन्दन की लाश मिट्टी में दबी मिली। इसी के चलते हत्यारोपी नन्दराम पुत्र रामराज निवासी अलियापुर को गिरफ्तार कर लिया। जहां एक फावड़ा एंव मोबाइल भी बरामद हुआ।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …