साप्ताहिक बाज़ारबन्दी का कड़ाई से पालन हो : डीडीओ

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) साप्ताहिक बाजार बंदी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। आग से  पूरी सुरक्षा तभी होगी  जब अग्निशमन यंत्रों का रखरखाव सही रखा जाए। औद्योगिक भवनों हेतु अग्निशमन यंत्र लगाये जाये। पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी करना है।

यह बात आज जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी ने कही जो आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में औद्योगिक भवनों में अग्निशमन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला की प्रस्तुति की गई, जिसमें बताया गया कि जनपद कन्नौज में 3 फायर स्टेशन कन्नौज, तिर्वा, छिबरामऊ संचालित है, तथा फायर स्टेशन हसेरन प्रस्तावित है। अग्निसुरक्षा हेतु भवन में बेसमेंन्ट का उपयोग पार्किंग एंव ज्वलनशील सामान के भण्डारण हेतु ही अनुमन्य है। औद्योगिक भवनो में प्रस्तावित की जाने वाली नियमतः अग्निशमन सुरक्षा प्रणाली में वर्गीकृत की गई श्रेणियों में एनबीसी 2016 के टेबुल 07 के अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्थाओं को प्रस्तावित किया जाता है। अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद कन्नौज के सीयूजी नम्बर निम्नलिखित हैः-फायर स्टेशन कन्नौज कन्ट्रोल रूम/अग्निशमन अधिकारियों के सीयूजी नम्बर 9454411825, 9454418426, तिर्वा 9454411828, 9454418430, छिबरामऊ 9454411827, 9454418429 है।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी/व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि साप्ताहिक बंदी में दुकाने, माल आदि खोले जाते है, जिससे व्यापार में काफी नुकसान होता है, जिस पर जिला विकास अधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी एंव ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुये कहा कि पेट्रोल पम्प, दवाई, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर साप्ताहिक बंदी का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराये तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता प्रदान कर उनके व्यवसाय में बढ़ौतरी कराना है। सभी पात्र शिल्पकार और कारीगरों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर पर प्रदान किया जायेगा। अगर लाभार्थी द्वारा लिए गए ऋण को समयवधि में वापस कर दिया जाता है तो लाभार्थी पुनः से पीएम विश्वकर्मा योजना में 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज की दर से प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने कहा कि एकल मेज योजना, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, निवेश मित्र पोर्टल, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। 

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी,  उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र,अधिशासी अभियंता विद्युत आदि संबधित अधिकारी एवं व्यापार बंधु के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *