प्रसपा नेता शुभम राय हनी ने पिता के जन्मदिन पर लगवाया निःशुल्क मोतिया बिन्दु ऑपरेशन का कैंप

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजसेवियों मे शुमार एंव चाचा शिवपाल के करीबी माने जाने वाले प्रसपा नेता शुभम राय हनी ने आज अपने पिता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर गरीब एंव असहाय लोगों के लिए अपने विद्यालय शिवानंद ऐजुकेशन संेटर में मोतिया बिंद के ऑपरेशन हेतु कैंप लगवाया। जिसमें स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर जवाहर लाल रोहतगी ने कुशल परीक्षण किया।
इस अवसर पर शुभम राय हनी ने कहा कि मेरी कामना रहती है मैं कैसें भी गरीब ,असहायों की मदद करुं। जिससे ऐसे लोग जो पैसों की किल्लत के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। मुझे अपने पिता के जन्मदिवस पर असहाय गरीबों की मदद हेतु एक मौका मिला है जिसके सम्बन्ध में मैने कैंप लगवाया और मोतिया बिंद का कैंप लगवाकर बीमारी से लोगों को निजात दिलाई।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *