फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजसेवियों मे शुमार एंव चाचा शिवपाल के करीबी माने जाने वाले प्रसपा नेता शुभम राय हनी ने आज अपने पिता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर गरीब एंव असहाय लोगों के लिए अपने विद्यालय शिवानंद ऐजुकेशन संेटर में मोतिया बिंद के ऑपरेशन हेतु कैंप लगवाया। जिसमें स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर के नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर जवाहर लाल रोहतगी ने कुशल परीक्षण किया।
इस अवसर पर शुभम राय हनी ने कहा कि मेरी कामना रहती है मैं कैसें भी गरीब ,असहायों की मदद करुं। जिससे ऐसे लोग जो पैसों की किल्लत के चलते अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं। मुझे अपने पिता के जन्मदिवस पर असहाय गरीबों की मदद हेतु एक मौका मिला है जिसके सम्बन्ध में मैने कैंप लगवाया और मोतिया बिंद का कैंप लगवाकर बीमारी से लोगों को निजात दिलाई।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …