फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर पर अंकुश पाने को लेकर यूपी सरकार के निर्देशन क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किये हैं।
पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि रात्रि 11 बजे से प्रातः 5 बजे तक कोरोना कफ्र्यू जारी रहेगा। रात्रिकालीन कफ्र्यू की अवधि में आवश्यक सेवायें एंव माल वाहक वाहनों,एंबूलेंस आदि की आने-आने की अनुमति होगी। कोविड से जुड़े कार्मिक एंव पुलिस कर्मी और रात्रि उद्योग से सम्बन्धित कर्मियों को उनकी आईडी के आधार पर आने-जाने की अनुमति होगी। व्यापारी मास्क न लगाने वाले ग्राहकों को सामान न दें। शापिंग माॅल एंव सुपर मार्केट मास्क एंव दो गज की दूरी का पालन करें।, शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 200 व खुले में 50 प्रतिशत लोंगों को मास्क की अनिवार्यता होगी। स्कूल,कालेज में मास्क अनिवार्य होगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …