एटा (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एटा जिले की अलीगंज विधानसभा के ग्राम नगला डांडी में शहीद मेजर केपी सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। सपा मुखिया ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव देश का संविधान बचाने का चुनाव है। जिन सवालों का जवाब देना चाहिए था उन सवालों से बचने के लिए लोकसभा के सांसदों को निकाल दिया गया। 2024 में ये लौटकर आ गए तो ये वोट देने का अधिकार भी छीन लेंगे।
श्रीयादव ने कहा, बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है लेकिन सबके साथ गैर बराबरी नहीं खत्म हो रही है। पीडीए का जो हमारा नारा है यह गैर बराबरी, भेदभाव खत्म करने के लिए है। सपा नेता अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, महंगाई चरम सीमा पर है, लोगों के हाथ में नौकरी, रोजगार नहीं है। हमारा मुख्य लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो, उत्तर प्रदेश ही सरकार बनाता है, 80 हराओ भाजपा हटाओ।
इसके साथ ही सरकार पर हमलावर होते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, क्या देश के रक्षा मंत्री, यूपी में एक शहीद हुआ कानपुर का नौजवान, उसके परिवार के बीच जाकर बैठे? सोचिए हम कितने कमजोर दिखाई दे रहे हैं सीमा पर। आप लाल आंखें दिखाना चाहते थे अब आपने आंखें बंद कर ली? चीन से लेकर दूसरे देश आपकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (30 दिसंबर) को आजमगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा था कि आप अपने देश को विकसित बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले लोकतंत्र में अपने लोगों का भरोसा जगाइए। समाजवादी पार्टी का मानना है भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ, ईवीएम अपने आप हट जाएगी।
