मेरठ में पार्षदों की पिटाई पर बीजेपी पर जमकर भड़के चंद्रशेखर आजाद, बुलाई महापंचायत

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के मेरठ पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने नगर निगम मारपीट प्रकरण में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि पार्षदों को सड़क पर पीटना कहां का इंसाफ है? उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के गुंडाराज में कोई भी सुरक्षित नहीं है। चंद्रशेखर आजाद ने गुंडाराज को मुंहतोड़ जवाब देने की भी बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासनकाल में पिछड़ों और दलितों का अपमान किया जा रहा है। बीजेपी का यही चाल चरित्र है। उन्होंने पार्षदों की जान बचाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने सनसनीखेज आरोप लगाए। कहा कि हमारे पार्षदों को जिंदा जलाकर मारने की साजिश थी। हो सकता है कि मारने के बाद शवों को नाले में फेंक दिया जाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दलित सम्मेलन की हकीकत दिखाई दी।
मंत्री सोमेंद्र तोमर और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने पार्षदों को पीटकर क्या भूमिका अदा की? बीजेपी महिलाओं को ढाल बना रही है। अगर किसी बहन का अपमान हुआ तो हमारी भी बहन है। जनप्रतिनिधियों का ऐसा व्यवहार ठीक नहीं। मेरठ की क्रांतिकारी धरती ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किए। अब यहीं से बीजेपी के खिलाफ बडा आंदोलन होगा। कल की घटना समाज का अपमान है। चंद्रशेखर आजाद ने सपा पार्षद कीर्ति घोपला के आंसू पोंछे। उन्होंने जान का खतरा बताया। पार्षद ने पुलिस पर भी परेशान करने का आरोप लगाया। चंद्रशेखर आजाद ने सपा पार्षद कीर्ति घपला के लिए आंदोलन में साथ देने का वादा किया।
मेरठ में राज मिस्त्री इंदू शेखर हत्याकांड पर 10 जनवरी को चंद्रशेखर आजाद ने महापंचायत बुलाई है। नगर निगम बोर्ड की बैठक में बीजेपी पार्षदों पर सपा और बसपा के पार्षदों को पीटने का आरोप है। उन्होंने कहा कि देश के कोने कोने से मेरठ में इकट्ठा होंगे। इंदू शेखर को न्याय दिलाने के लिए महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत में पार्षदों की पिटाई का मुद्दा भी उठेगा। चंद्रशेखर आजाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरएलडी और कांग्रेस के नेता शामिल हुए। सपा विधायक अतुल प्रधान भी आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद से मिलने पहुंचे। प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन आरएलडी कार्यालय में हुआ था।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *