अच्छे कामो के चलते तीसरी बार बढ़ा यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल

‘‘केंद्र से मिली मंजूरी’’
लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो)
यूपी सरकार के मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा विस्‍तार को हरी झंडी मिल गई है। दुर्गा शंकर मिश्रा का कार्यकाल 6 माह के लिए बढ़ाया गया है। यह तीसरी बार होगा जब उनकी सेवा का विस्तार किया गया है। 31 दिसंबर को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा था। ऐसे में एक दिन पहले ही दुर्गा शंकर मिश्रा के सेवा विस्‍तार पर केंद्र ने मुहर लगा दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। केंद्र सरकार ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का छह महीने का फिर सेवा विस्तार दे दिया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर राज्य सरकार को भेज दिया है। रविवार को नियुक्ति विभाग मुख्य सचिव के कार्यकाल के विस्तार के संबंध में आदेश जारी करेगा।
यह तीसरा मौका है जब दुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है। अब उनकी कार्य अवधि बढ़ा कर 30 जून 2024 कर दी गई है। केंद्र सरकार ने उनके अच्छे कामों को देखते हुए सेवानिवृत्ति से ठीक पहले 30 दिसंबर 2021 को उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाया था। साल 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। दुर्गा शंकर मिश्र को वर्ष 2021 में एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया। उसके बाद साल 2022 दिसंबर में उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया। उनका कार्यकाल 31 दिसंबर साल 2023 को समाप्त हो रहा था। इससे पहले अब केंद्र सरकार ने उन्हें छह महीने का तीसरा सेवा विस्तार दिया है।
रिपोर्टस के मुताबिक दुर्गा शंकर मिश्रा मूलतः उत्‍तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। आईआईटी कानपुर से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टन सिडनी से उन्होंने एमबीए किया है। साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, द हेग से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है।

Check Also

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था,समाजवादी पार्टी उस मार्ग पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है : उर्मिला राजपूत

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी की ने पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के जसमई रोड स्थिति ला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *