सपा ने मनाई लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि

फर्रुखाबाद। (अवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर समाजवादियों ने लोकबंधु राज नारायण को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर ने कहा कि जिस प्रकार लोकबंधु राज नारायण एक मात्र ऐसे राजनेता थे जिन्होंने बीते समय की कांग्रेस सरकार का सामना करते हुए इंदिरा गांधी को हराया था जब पूरे देश में कांग्रेस की तूती बोलती थी उसके बावजूद वह कांग्रेस के सामने डटकर खड़े रहे। आज वर्तमान समय में भाजपा सरकार की तानाशाही के आगे समाजवादी पार्टी भी लोकबधु के विचारों को आगे बढ़ाते हुए डटकर मुकाबला कर रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर कड़ी चुनौती देगी। इस अवसर पर पुष्प पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में राजपाल यादव, समीर मिर्जा, कामेश कटियार, अनिल यादव, अभिषेक गिहार, बंटी यादव विशाल यादव आदि मौजूद रहे। जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने बताया कि लोक बंधु राज नारायण की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर सभी जनपदों में मनाई गई है।

Check Also

एनटीपीसी की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप : नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) एनटीपीसी परियोजना में एक के बाद एक तीन यूनिटें बंद हो गई हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *