लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश के दिग्गज नेता एंव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को जिले में हुई रैली से सपा खेमे में भी खलबली दिखी। पार्टी के बड़े नेता व लोकसभा चुनाव में दावेदारी करने वालों की इस पर पैनी नजर रही। अब इसकी काट ढूंढ़ते हुए सपा ने भी एक अधिवेशन का ऐलान किया है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य बड़े नेताओं का जमावड़ा होगा।
शनिवार को एयरपोर्ट के निकट हुई प्रधानमंत्री की रैली में ज्यों-ज्यों समर्थकों की भीड़ जुट रही थी, विपक्षी दलों की चिंता भी बढ़ रही थी। लोग इसे शुरू से ही चुनावी रैली मान रहे थे। इसलिए इसमें पहुंचने वालों की संख्या जानने को वह उत्सुक दिखे। लोकसभा चुनाव में सपा से दावेदारी कर रहे कुछ बड़े नेताओं ने तो अपने सूत्रों को भी रैली में भेज दिया था। रैली के वास्तविक हालात की सटीक जानकारी के लिए कुछ नेता मीडियाकर्मियों से फोन पर पल-पल की अपडेट लेते रहे।
इस पर काउंटर अटैक करने के लिए सपा ने भी मजबूत रणनीति बनाई है। इसके लिए दो दिवसीय अधिवेशन में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा। इसमें उमड़ने वाली भीड़ से सपा भी ताकत का एहसास कराएगी। इसी से चुनावी शंखनाद की नींव भी तैयार होने की संभावना है।
सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि 22 जनवरी के बाद सपा शीर्ष नेतृत्व ने अयोध्या में ही दो दिवसीय अधिवेशन किया जाएगा। पहले दिन प्रदेश स्तर के नेता प्रतिभाग करेंगे। जबकि, आखिरी दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारी भी शुरू की गई है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …