हिट एंड रन कानून पर विमर्श के बाद ही लागू होंगे प्रावधान: गृह मंत्रालय
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) हिट एंड रन मामले में कानून के नए प्रावधानों के विरोध में देशभर में शुरू हुई ट्रक ड्राइवर्स और ट्रांसपोटर्स की हड़ताल खत्म कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ मीटिंग का फैसला लिया था। मंगलवार शाम केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने एआईएमटीसी के साथ मीटिंग की और आश्वस्त किया कि नए कानून को लागू करने से पहले परामर्श किया जाएगा।
ट्रक ड्राइवर्स हिट एंड रन केस में 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माने के प्रावधान का विरोध कर रहे थे। नए प्रावधानों के मुताबिक, ऐसे मामलों में पुलिस या प्रशासन को सूचना दिए बगैर घटनास्थल से भाग जाने की स्थिति में उक्त सजाएं तय की गई हैं। हालांकि ये प्रावधान भारतीय न्याय संहिता में किए गए हैं, जो अब तक न तो नोटिफाई हुआ है और न ही लागू हुआ है।
केंद्रीय गृह सचिव के साथ मीटिंग के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने की अपील की है। साथ ही ये भी कहा है कि सरकार के साथ बातचीत जारी रहेगी।
एआईएमटीसी कोर कमिटी के चेयरमैन बल मलकीत ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के मसले पर हमारी गृह सचिव से मुलाकात और बातचीत हुई है। अब हमें कोई दिक्कत नहीं है, सारे मसलों का समाधान होता दिख रहा है।
गृह मंत्रालय ने कहा, सरकार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) में 10 साल की सजा और जुर्माने के प्रावधान के बारे में ड्राइवरों की चिंता का संज्ञान लिया गया। इस मसले पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की गई। कानून अभी लागू नहीं किया गया है। इस मसले पर विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। सरकार ये बताना चाहती है कि ये नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। हम ये भी बताना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने से पहले ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से विचार-विमर्श किया जाएगा, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
मीटिंग के बाद मंत्रालय ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और सभी वाहन चालकों से अपने काम पर वापस लौटने की अपील की।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, परिवहन संघ की मुख्य मांग पूरी कर दी गई है और कार्यान्वयन से पहले स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श किया जाएगा। सरकार और ट्रांसपोर्टर इस बात पर सहमत हुए हैं कि परिवहन कर्मी तुरंत अपना काम फिर से शुरू करेंगे, हम ट्रक ड्राइवरों से काम फिर से शुरू करने की अपील करते हैं।
हड़ताल के चलते कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत की खबरें आ रही थीं तो वहीं दूसरी ओर फल-सब्जी और जरूरी सामानों की सप्लाई प्रभावित होने से अस्थाई तौर पर महंगाई बढ़ने की आशंका थी। हड़ताल खत्म करने को लेकर एआईएमटीसी के प्रतिनिधियों संग हुई मुलाकात और बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है। हड़ताल खत्म होने की खबर से आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
Check Also
प्रयागराज में आन्दोलित छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी : आरओ-पीआरओ की परीक्षा स्थगित, अब एक ही शिफ्ट में होगा पेपर
प्रयागराज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदर्शनकारी छात्रों को बड़ी जीत हासिल हुई है। यूपीपीएससी ने उनकी मांगो …