अखिलेश यादव पर जमकर बरसे अमित शाह
‘राम मंदिर की मांग करने वालों पर डंडे बरसाए जाते थे’
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज कासगंज में केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘व्रज क्षेत्र बीजेपी का गढ़ था, है और हमेशा रहेगा।’ उन्होंने कहा, ‘बाबूजी (कल्याण सिंह) अगर मेरा मार्गदर्शन ना करते तो 2014, 2017 और 2019 में मेरी जीत संभव ही नहीं होती। आज बाबूजी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन यहां की भीड़ बताती है कि उनका स्मरण आपके मन में जस का तस पड़ा हुआ है।’.
शाह ने कहा, ‘पहले कानून व्यवस्था की परिस्थिति इतनी खराब हो गई थी कि लोग अपनी बच्चियों को स्कूल-कॉलेज भेजने से कतराते थे। 5 साल के अंदर ही योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सारे गुंडे उत्तर प्रदेश से पलायन कर गए। पहले लोगों का पलायन होता था अब गुंडों का पलायन हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘यूपी में बुआ-बबुआ (मायावती-अखिलेश यादव) ने जो सरकार चलाई उसमें आपका भला नहीं हो सकता। ये जातिवाद और परिवारवाद पार्टियां हैं। 2014 में मैं प्रभारी था जहां जाता था लोग कहते थे कि ये सपा के गुंडे परेशान करते हैं। अब हर जिले में सिर्फ हनुमान दादा हैं। योगी जी के राज में सारे गुंडों का पलायन हो गया।’
अमित शाह बोले, ‘कांग्रेस के समय में आए दिन आतंकवादी घुस आते थे। हमारे लोगों और जवानों को मारकर चले जाते थे। आतंकवादियों ने पुलवामा के उरी में हमला किया। यह भूल गए कि इस बार कांग्रेस की सरकार नहीं है। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं है। हमनें 10 दिनों में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया।’ वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी क्या देखकर वोट मांगने निकले हो? आपको उत्तर प्रदेश की जनता जानती है। आपके 5 सालों में 700 से ज्यादा दंगे हुए थे। योगी आदित्यनाथ के शासन में साढ़े चार साल में किसी की हिम्मत नहीं हुई कि एक भी दंगा करे।’
अमित शाह ने कहा, ‘हमने उत्तर प्रदेश में विकास का कार्य किया है। पहले हर जिले में एक बाहुबली होता था। आज हर जिले में एक उत्पाद है। पहले हर जिले में एक मिनी सीएम होता था। आज हर जिले में एक इंडस्ट्री लगी है। पहले हर जिले में एक स्कैम होता था। आज हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज है।’ उन्होंने कहा, ‘सालों से कभी राम मंदिर नहीं बना। जो मंदिर बनाने की मांग भी करते थे, उनपर डंडे बरसाए जाते थे। गोलियां चलाईं जाती थीं। लेकिन मोदी सरकार ने साल 2019 में राम जन्मभूमि का शिलान्यास कर दिया। अब कुछ ही समय में राम मंदिर का निर्माण पूरी तरह से हो जाएगा।’