नाइट कर्फ्यू का सख्ती से अनुपालन हो, अफसर खुद इंस्पेक्शन करें
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में कहा कि तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवर प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ होना है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने देश भर में दहशत का माहौल बना दिया है। इससे बचाव को लेकर सभी राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं। इसी कड़ी में यूपी की योगी सरकार भी एक्टिव मोड पर आ गई है। नाइट कर्फ्यू लागू करने के बाद वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। अब तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होगा। इसके साथ ही 10 जनवरी से सीनियर सिटिजन यानी वरिष्ठ नागरिकों को डॉक्टरों की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्री कॉशन डोज दी जाएगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीनेशन का सुरक्षा कवच प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रारंभ होना है। इसी तरह 10 जनवरी से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर की उम्र के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर कोविड वैक्सीन की प्री-कॉशन डोज दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में यूपी ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। यह क्रम आगे भी जारी रहे, इसके लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जंाए।
योगी ने कहा कि 19 करोड़ 40 लाख से ज्यादा कोविड वैक्सीनेशन और 9 करोड़ 20 लाख से ज्यादा ज्यादा टेस्टिंग करके यूपी टेस्टिंग और वैक्सीनेशन देश में पहले स्थान पर है। यहां छह करोड़ 88 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवच प्रदान कर दिया गया है। 12 करोड़ 51 लाख लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। इस तरह वैक्सीनेशन के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी में लगभग 85 फीसदी को पहली और 47 फीसदी लोगों को दोनों डोज मिल चुकी है। वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत है।
सीएम योगी ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में स्थिति नियंत्रित है। पिछले 24 घंटों में 59 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि 16 लोग कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 323 है।
सीएम ने यह भी कहा कि नाइट कर्फ्यू का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। पुलिस बल लगातार गश्त करे। सीनियर अफसर खुद फील्ड में उतर पर इंस्पेक्शन करें। रात में संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के कार्मिकों को आवागमन की छूट दी जाए। नोएडा गाजियाबाद जैसे सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।
रविवार को पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 59 नए मामले पाए गए हैं। सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 16, लखनऊ में 12 और गौतमबुद्ध नगर में 5 केस दर्ज हुए हैं। करीब 4 महीने 22 दिन के बाद इतनी बड़ी संख्या में केस सामने आए हैं। इससे पहले 4 अगस्त को सबसे ज्यादा 61 मामले दर्ज हुए थे। इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 323 हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 1 लाख 82 हजार 587 सैंपल की जांच की गई है।