पूर्वदशम छात्रवृत्ति की बढी तारीख : अब 14 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9 व 10) के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहे इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने छात्रों को आवेदन के लिए 7 दिन का मौका और दिया है।
विभाग ने चौथी बार पोर्टल खोलकर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख दो जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी 2024 कर दी है। इसके लिए 8 जनवरी को दोबारा पोर्टल खोला जाएगा। बता दें कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति में कक्षा 9 व 10 के अनुसूचित जाति के छात्रों को 3500 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी। किसी भी आय सीमा के स्वच्छकारों, विशेष सफाई कार्य से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। वहीं, दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ रहे सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र 10 जनवरी तक एवं अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति के छात्र 31 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *