लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ने कि अपने गांवों में ’भंडारा’ आयोजित करें और गरीबों को खाना खिलाएं…अपने घरों, मंदिरों और घाटों पर ’दीये’ जलाएं…मैं 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई देता हूं।
यह बात सीएम योगी ने गोरखपुर में अयोजित सांसद खेल एवं लोक कला महाकुम्भः 2023-24 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले। इन खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार खेलों के विकास और खिलाड़ियों के भरपूर प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है। खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में बड़े पैमाने पर संसाधन मजबूत किए जा रहे हैं।
ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ आदि प्रतियोगिताओं में पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि देने के साथ उनको राजपत्रित अधिकारी के रूप में नियुक्तिपत्र वितरण की प्रक्रिया प्रख्यापित है। खिलाड़ी शासन से मिल रही सुविधाओं और अपनी खेल भावना से प्रदेश में खेल के माहौल को और समृद्ध करें।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …