लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि जब आम आदमी बैंक में लोन लेने जाता है तो अधिकतर अधिकारी लोन का एक हिस्सा रिश्वत के रूप में मांगते हैं। उसके बाद ही लोन की स्वीकृति देते हैं। यही कारण है कि आम आदमी परेशान है। उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि वह जनता की आवाज उठाएंगे। इसलिए राजनीति में आए हैं।
वरुण गांधी ने शनिवार को बिलसंडा ब्लॉक के बेहटी गांव में जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पुलिस के पास जाता है तो वह भयभीत होता है कि उसकी सुनवाई नहीं होगी। सुनवाई तब होती है जब वह पूरी तरह से झुककर पेश आए। जब बैंक में लोन लेने जाते हैं तो अधिकतर अधिकारी लोन का एक हिस्सा रिश्वत के रूप में मांगते हैं। उसके बाद ही लोन की स्वीकृति देते हैं।
उन्होंने कहा कि आम इंसान इस समय मुसीबत की मार झेल रहा है और उसके ऊपर भ्रष्टाचार की मार पड़ती है तो जीवन असहनीय हो जाता है। सांसद ने कहा कि मैं आपकी आवाज बनने के लिए ही राजनीति में आया हूं। मेरी राजनीति न्याय की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा पूरा पीलीभीत मेरा घर है। तो मुझे यहां अपने घर बनवाने की क्या जरूरत है। सांसद ने शनिवार को गांव भैंनपुरा, टेड़ा श्री राम, धनगवा, घुघौरा, हरेया, मीरपुर ढकरिया, नवादिया रामपुर, बकेनिया तालुके रामपुर अमृत, कल्याणपुर , खजुरिया नवीराम और भितेरा गांव में जाकर भी जनसंवाद किया।
सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पीलीभीत पहुंचे थे। पहले दिन उन्होंने मरौरी ब्लॉक के कई गांवों में जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने जंग इसलिए लड़ी थी कि किसी हिंदुस्तानी को कभी झुकना न पड़े, लेकिन आज झुकना पड़ रहा है। आम आदमी पुलिस थाने या अधिकारी के पास जाता है तो उसको झुककर अपनी बात रखनी पड़ती है। इस देश में सभी का बराबर का हक है।
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और पीलीभीत का एक रिश्ता है। सभी हमारे परिवार का एक हिस्सा हैं। पीलीभीत से जन्म-जन्म का रिश्ता है। सांसद ने कहा कि यहां के अन्य नेताओं से आपके राजनैतिक रिश्ते हैं, लेकिन हमारा और हमारी मां का रिश्ता पारिवारिक है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति को झु़कने नहीं देंगे। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …