फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना जहानगंज के ग्राम मुरहास-जैतपुर निवासी किसान अमर सिंह कुशवाहा पुत्र मेघनाथ से मेडबंदी के लिए रिश्वत लेते कानून-गो व उसके साथी को एंटी करप्शन टीम नें रंगे हाथों पकड़ लिया, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस उसे लेकर थानें आ गयी, जहाँ दोनों से गहन पूंछतांछ चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना जहानगंज के ग्राम मुरहास-जैतपुर निवासी किसान अमर सिंह कुशवाहा पुत्र मेघनाथ के खेत में मेडबंदी होनी थी। जिसके लिए सदर तहसील के कानून-गो विवेक तिवारी नें उससे रुपयों की मांग की थी। किसान अमर सिंह नें मामले में एंटी करप्शन थाना कानपुर में शिकायत की, जिसके बाद एंटी करप्शन ने अपना जाल बिछाया।
बुधवार को तहसील सदर में किसान अमर सिंह 10 हजार रूपये लेकर पंहुचा, जैसे ही रुपयों का पैकेट कानून-गो व उसके साथी उमाशंकर कछियाना जहानगंज को सौंपा,एंटी करप्शन निरीक्षक मृत्युंजय मिश्रा ने टीम के साथ दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम उन्हें लेकर थाना मऊदरवाजा थाने पंहुची,जहां बंद कमरें में उनसे पूंछतांछ की। कानून-गो विवेक तिवारी जनपद फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरिहरगंज का निवासी है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार समाचार लिखे जाने तक मामले में जाँच की जा रही है।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …